एमपी, राजस्थान में पांच लाख बोरी चने की दैनिक आवक
एमएसपी से 1000 रुपए क्विंटल नीचे बिक रहा चना
जयपुर | मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की मंडियों में तकरीबन पांच लाख बोरी चना प्रतिदिन उतर रहा है। मगर लिवाल नदारद हैं। सरकार एमएसपी पर ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर चना खरीद रही है। चने का एमएसपी 4400 रुपए प्रति क्विंटल है, लेकिन मंडियों में इसके भाव 3400 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। यानी किसान एक हजार रुपए प्रति क्विंटल कम कीमत पर चना बेचने को मजबूर हैं। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल बताते हैं कि जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चना तीन दिन में 175 रुपए मंदा होकर वर्तमान में 3675 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है।
इसी प्रकार मीडियम चना दाल के भाव 4275 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि समय रहते सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो चना और मंदा होगा। ज्ञात रहे इस साल देश में चने का बंपर उत्पादन हुआ है। साबुत मूंग ग्राहकी के अभाव में 100 रुपए टूट गया। इसके मिल डिलीवरी भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।