आईटी, नेटवर्किंग में बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित

जयपुर। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी यानी बीएसडीयू ने आईटी एवं नेटवर्किंग में बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन एक मई से शुरू हो गए हैं तथा अंतिम तिथि 30 जून 2018 है। कोर्स इसी साल अगस्त से प्रारंभ होगा। बीएसडीयू के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एस.एस. पाब्ला ने बताया कि बैचलर ऑफ वोकेशनल के 6 सेमेस्टर होंगे जो कि प्रत्येक 30 क्रेडिट का होगा। वोकेशनल की डिग्री पाने के लिए कुल 180 क्रेडिट रखे गए हैं।

वोकेशनल कोर्स के लिए आवेदन हेतु 10वीं या पोलिटैक्नि डिप्लोमा के बाद दो साल आईटीआई करना अथवा पीसीएम के साथ 10 प्लस 2 होना जरूरी है। प्रवेश पत्र कार्यालय से, बीएसडीयू में प्रशासनिक ब्लॉक या बीएसडीयू वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9116611131 पर संपर्क किया जा सकता है।