एमएसपी से नीचे भावों पर चना बेचने को मजबूर किसान

बंपर उत्पादन के बीच नेफैड के पास भी भारी स्टॉक

जयपुर, 11 अप्रैल। देश में इस साल चने का उत्पादन 112.8 लाख टन हुआ है, जो कि गत वर्ष के मुकाबले करीब 50 फीसदी अधिक है। इसके अलावा नेफैड के पास वर्तमान में 19 लाख टना चना स्टॉक में मौजूद है। यही कारण है कि चने की अपेक्षित डिमांड नहीं होने से किसान औने पौने दामों पर चना बेचने को मजबूर है। मंडियों में लूज चना 3700 रुपए, जबकि मिल डिलीवरी चना 4200 रुपए प्रति क्विंटल पर आसानी से उपलब्ध है। चने का न्यनूनम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4875 रुपए प्रति क्विंटल है। सिंघल दाल मिल के निदेशक कमल अग्रवाल ने बताया कि वायदा बाजार में चने के भाव 4090 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर चने की खरीद शुरू करे तो चने के भावों में  थोड़ा बहुत सुधार आ सकता है। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते  सरकार फिलहाल चने की खरीद शुरू नहीं करेगी। वैसे भी मध्य प्रदेश में नेफैड ने दो-तीन दिन पहले ही करीब दो लाख बोरी चना टैंडरों के जरिये 4000 रुपए प्रति क्विंटल में बेचा है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही 13 राज्यों को एमएसपी पर चने की खरीद के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।