एमएसपी से 1100 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता बिक रहा चना

केन्द्र सरकार ने दी 25 फीसदी चना खरीद की मंजूरी

जयपुर, 7 अप्रैल। राज्य की मंडियों में इन दिनों लूज चना 3700 से 3750 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। जबकि मिल डिलीवरी चने के भाव 4100 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने 13 राज्यों को हाल ही चना व मसूर की तुरंत खरीद करने के लिए लिखित मंजूरी दी है। केंद्र ने दोनों दलहनों की 2.57 लाख टन खरीद करने के लिए 1,250 करोड़ रुपए की भी तुरंत मंजूरी दी है। इन 13 राज्यों को खरीद शुरू करने से पहले केंद्र से अब किसी तरह की औपचारिक मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। राज्य तत्काल प्रभाव से उत्पादन के 25 फीसदी तक की खरीद शुरू कर सकते हैं,  जिसके लिए उन्हें अपने प्रस्ताव पर केंद्र से मिलने वाली औपचारिक मंजूरी का इंतजार नहीं करना होगा। सिंघल दाल मिल के डायरेक्टर कमल अग्रवाल ने बताया वर्तमान में चने का एमएसपी 4875 रुपए प्रति क्विंटल है। सरकार यदि चने की खरीद शुरू करती है तो चने की कीमतों में निश्चित रूप से तेजी आएगी।

कुल रबी चना उत्पादन का सरकारी अनुमान 2019-20 में 1.128 करोड़ टन का है, वहीं मसूर का उत्पादन 13.9 लाख टन रहने का अनुमान है। जिसकी 25 फीसदी तक की खरीद करने में राज्य सरकारों को केंद्र सरकार सहायता करेगी। ये 13 राज्य असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल हैं। हालांकि चना और मसूर के सर्वाधिक उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को इस सूची से बाहर रखा गया है। चने की खरीद के लिए राजस्थान और हरियाणा के प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। राज्यों को केंद्र से औपचारिक मंजूरी मिलने का इंतजार किए बिना ही किसानों से सरसों की खरीद करने की भी अनुमति दी गई है। जयपुर दाल मिलर्स एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार दाल मिलों को चना देकर उसके बदले चना दाल लेगी। इसके एवज में सरकार मिलों को उनका कनवर्जन शुल्क देगी। इस आशय के टेंडर नेफैड ने जारी किए हैं। इसके पीछे  सरकार की मंशा है कि उपभोक्ताओं को चना दाल महंगी कीमतों पर नहीं खरीदने पड़े।