कर्फ्यू के कारण ड्राई फ्रूट मार्केट अनिश्चितकाल के लिए बंद

जयपुर, 8 अप्रैल। शहर की चारदीवारी में लॉकडाउन के कारण कर्फ्यू के चलते दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में इन दिनों सन्नाटा छाया हुआ है। किराना व ड्राई फ्रूट की सभी दुकाने 22 मार्च से ही बंद पड़ी हैं। जरूरी सामान की दुकानों को खोलने के सरकारी आदेश होने के बावजूद कर्फ्यू के कारण यह बाजार मजबूरी में बंद किया हुआ है। एक तरफ जहां उपभोक्ता को उचित दामों पर खाद्य वस्तुएं नहीं मिल रही, वहीं कारोबारियों को भी प्रतिदिन करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। जयपुर किराना एंड ड्राई फ्रूट कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल ने बताया कि रामगंज में कर्फ्यू के कारण चांदपोल गेट, गलता गेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट एवं सुभाष चौक एरिया सील किया हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कर्फ्यू में जब कस्टमर ही नहीं आ सकेंगे तो बाजार खोलने का औचित्य ही क्या है।