कोरोना के कारण ग्वार गम का निर्यात नगण्य, हाजिर में 5000 रुपए प्रति क्विंटल पर आया गम

जयपुर, 24 मार्च कोरोना वायरस महामारी के चलते इन दिनों ग्वार व ग्वार गम में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। एनसीडैक्स पर मंगलवार को भी ग्वार व ग्वार गम के भाव निचले स्तर पर बने हुए थे। हालांकि कोरोना के कारण मंडियां बंद होने से हाजिर में कोई कामकाज नहीं हैं। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 5000 रुपए तथा ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी के भाव 3275 रुपए प्रति क्विंटल पर नरम बोले रहे हैं। गौरतलब है कि विश्वस्तर पर कोरोना प्रभाव की वजह से ग्वार गम की घरेलू व निर्यात मांग दोनों ही नगण्य रह गई हैं। मंडियों में स्टॉक की कमी के साथ-साथ आवक घट जाने से वर्तमान भावों में और नरमी नहीं लग रही है। विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान भावों पर ग्वार व गम की लिवाली लाभदायक प्रतीत होती है। जानकार बताते हैं कि क्रूड ऑयल में मंदी आने से ग्वार गम का एक्सपोर्ट नगण्य रह गया है। हालांकि ये भी सही है कि विश्वस्तर पर कोरोना की महामारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तथा विश्व बाजार में व्यापार एक चौथाई रह गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ग्वार गम की खपत मार्च से अगस्त तक अधिक रहती है। इस बार ग्वार व गम का नया व पुराना स्टॉक दोनों ही केवल 50 फीसदी से भी कम रह गया है। लिहाजा कहा जा सकता है कि ग्वार व ग्वार गम में अब तेजी के आसार बन सकते हैं।