कोरोना वायरस से स्टील मार्केट भी प्रभावित, इंगट व बिलट में 2000 रुपए प्रति टन की गिरावट

जयपुर, 17 मार्च। सरिया, एंगल, चैनल तथा गर्डर आदि स्टील  निर्माताओं की डिमांड कमजोर पड़ने से कच्चे माल इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन की कीमतों में इन दिनों एकतरफा मंदी का रुख बना हुआ है। दो सप्ताह के अंतराल में ही इंगट व बिलट में करीब 2000 रुपए प्रति टन निकल गए हैं। 15 दिन पूर्व लगभग 30700 रुपए बिक रहा बिलट वर्तमान में घटकर 28800 रुपए प्रति टन रह गया है। इसी प्रकार इंगट के भाव 28600 रुपए तथा स्पाँज आयरन 19700 रुपए प्रति टन पर घटाकर बोले जा रहे हैं। बिकवाली दबाव के चलते घरेलू नई व पुरानी स्क्रैप के भाव भी निरंतर टूट रहे हैं। श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर विनोद गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव स्टील मार्केट में ही नहीं, अपितु हर क्षेत्र में देखा जा रहा है। गुप्ता ने बताया कि फिलहाल भारतीय इस्पात उत्पादकों की संयंत्र क्षमता उपयोग पर कोरोना वायरस का सीधे असर नहीं पड़ा है, क्योंकि न तो चीन को इसका निर्यात किया जाता है और न ही वहां से कच्चे माल का प्रत्यक्ष रूप से कोई आयात होता है। अलबत्ता इतना अवश्य है कि घरेलू इस्पात के दामों में पहले से ही चल रही नरमी से परिचालन मार्जिन को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आपूर्ति का यह बड़ा असंतुलन निश्चित रूप से व्यापक हो सकता है, क्योंकि दुनिया का आधे से अधिक इस्पात उत्पादन और उपभोग अकेले चीन ही करता है। भारतीय इस्पात विनिर्माता अपने कुल उत्पादन का मात्र आठ फीसदी के आसपास ही निर्यात करते हैं। इस कारण दुनिया में चीन के अलावा कोरोना वायरस के व्यापक प्रसार से इतना ही असर पड़ सकता है। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 45650, 10 एमएम 44700, 12 एमएम 42900 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 45750, 10 एमएम 44800, 12 एमएम 43000 रुपए। शर्मा 8 एमएम 45500, 10 एमएम 44500, 12 एमएम 42800 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 46500, चैनल 5 से 6 इंच 47500 से 48000 रुपए।