कोरोना संकट बढ़ा तो सोना और महंगा होगा

एक साल में 25 फीसदी की तेजी

जयपुर, 11 अप्रैल। पिछले एक साल में सोने के दाम पहले ही 25 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। विश्लेषकों का अनुमान है कि कोरोना वायरस के फैलने से इस पीली धातु की कीमतें लंबी अवधि में और चढ़ सकती हैं। सोने की कीमतें जनवरी 2019 में 1321 डॉलर प्रति औंस के आसपास थीं, जो पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में 1650 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर सात साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में इसका भाव 1700 डॉलर प्रति औंस को भी लांघ चुका है। सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस से वैश्विक चिंताएं और बढ़ रही हैं। कोरोना ने सुस्त वैश्विक अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका दिया है। सोने की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान आई तेजी को देखते हुए इसमें अगले छह महीनों में सीमित बढ़ोतरी के आसार हैं। हालांकि यह देखना होगा कि कोरोना वायरस की स्थिति कैसी रहती है और वैश्विक अर्थव्यवस्था कैसा प्रदर्शन करती है। कोरोना वायरस के मामलों या मौतों में बढ़ोतरी से निवेशकों का सोने एवं चांदी की तरफ रुझान बढ़ेगा, जिससे इन कीमती धातुओं की कीमतें अभी और बढ़ेंगी।