चीनी मिलों को मुसीबत बना चीनी का ज्यादा उत्पादन

खुदरा में 31 रुपए प्रति किलो पर आई कीमतें जयपुर, 20 मई। देश में इस साल चीनी का अधिक उत्पादन चीनी मिलों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यही कारण है कि प्रॉडक्शन बढ़ने के अनुमान से चीनी की कीमतें और नीचे आने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। हालांकि इन दिनों चीनी के भाव काफी गिरने से उपभोक्ता खुश हैं। गौरतलब है कि खेरुज में चीनी के भाव वर्तमान में 31 रुपए प्रति किलो के आसपास आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार चीनी का प्रॉडक्शन अधिक होने से मिलें हर भाव पर चीनी बेचने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि एक तो चीनी मिलों को गन्ना किसानों का पैसा चुकाना है। दूसरा उत्पादन अधिक होने से काफी माल बाहर खुले में पड़ा हुआ है।

बारिश के डर से भी चीनी मिलें भाव घटाकर चीनी की बिक्री कर रही हैं। स्थानीय सूरजपोल मंडी में हाजिर थोक चीनी का 2690 से 2790 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी एवं मंडी शुल्क अलग से व्यापार हो रहा है। काबरा ने बताया कि चीनी पर पांच फीसदी जीएसटी एवं एक प्रतिशत मंडी शुल्क होने से प्रदेश में अनाधिकृत व्यापार बढ़ रहा है। राज्य सरकार चीनी से जीएसटी समाप्त कर दे तो सरकार को और अधिक राजस्व मिलेगा।