दिवाली बाद आएगा नया धान, पोहा चार रुपए किलो महंगा

जयपुर, 20 मई। गर्मियों में पोहे की ग्राहकी बढ़ने तथा धान की कमी के चलते इन दिनों पोहे के भाव बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। इसे देखते हुए पोहा तीन से चार रुपए प्रति किलो महंगा हो गया है। विक्रम इंडस्ट्रीज के सत्यनारायण गर्ग ने बताया कि नया धान दिवाली बाद आएगा, लिहाजा पोहे में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। इस बीच मंडियों में आवक घटने से दड़ा गेहूं दो-तीन दिन के अंतराल में 25 रुपए महंगा हो गया है। इसके मिल डिलीवरी भाव यहां 1825 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। कारोबारी मुकुल मित्तल ने बताया कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में रेन टच गेहूं आने के कारण भी गेहूं में तेजी को बल मिल रहा है।

दूसरी ओर ब्याह-शादियों की मांग घटने से मंगल खोपरा पाउडर में 200 रुपए निकल गए। इसके भाव 5600 रुपए प्रति 25 किलो जीएसटी पेड बताए गए। स्टॉकिस्टों की मांग घटने से जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 100 रुपए मंदा होकर 8400 रुपए तथा ग्वार सीड बीकानेर लाइन 3900 रुपए प्रति क्विंटल बेची जा रही थी।