देश में 75 हजार बोरी नई सौंफ की आवक

लालसोट मंडी में 55 रुपए प्रति किलो पर आए लूज भाव

जयपुर | राजस्थान की मंडियों में इन दिनों नई सौंफ की आवक में निरंतर इजाफा हो रहा है। प्रदेश की लालसोट मंडी में बुधवार को पांच हजार बोरी नई सौंफ की आमद हुई तथा लूज भाव 55 से 85 रुपए प्रति किलो तक बोले गए। मशीनकट एवरेज सौंफ 90 रुपए, जबकि बढ़िया सौंफ110 से 120 रुपए प्रति किलो बिकने के समाचार हैं। पंडित ट्रेडिंग कंपनी के नवल झालानी ने बताया कि राज्य की लालसोट, मेड़ता, बिलाड़ा, आबू रोड, मालपुरा, निवाई, नागौर एवं बयाना आदि मंडियों में प्रतिदिन करीब 20 हजार बोरी सौंफ उतर रही है। गुजरात की ऊंझा मंडी में 25 हजार बोरी सौंफ की आवक होने की खबर है। एक अनुमान के मुताबिक देश भर की मंडियों में लगभग 75 हजार बोरी सौंफ प्रतिदिन आ रही है। जानकारों के अनुसार हालांकि इस साल सौंफ की बिजाई कम हुई थी, लेकिन अनुकूल मौसम के चलते प्रति हैक्टेयर पैदावार 40 से 50 प्रतिशत बढ़ी है। वर्तमान में अधिकांश सौंफ स्टॉक में जा रही है। जैसे ही स्टॉकिस्टों की खरीद कम होगी, सौंफ के भाव गिर सकते हैं। फिलहाल कीमतों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं है।