दोनों कीमती धातुओं में तेजी का रुख

जयपुर। स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में मजबूती का रुख देखा गया। ग्राहकी निकलने से सोना जेवराती 100 रुपए महंगा होकर 30700 रुपए तथा स्टैंडर्ड सोना इतनी ही तेजी के साथ 32350 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक गया। चांदी (999) तथा चांदी रिफाइनरी के भाव भी 100-100 रुपए प्रति किलो उछल गए। चांदी कलदार में कोई फेरबदल नहीं हुआ। भाव इस प्रकार रहे:-

सोना जेवराती 30700 रुपए, वापसी सोने का भाव 29800, सोना स्टैंडर्ड 32350 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी (999) 41200 रुपए, चांदी रिफाइनरी40700 रुपए प्रति किलो। चांदी कलदार 68000 रुपए प्रति सैंकड़ा।