दो सप्ताह में दूध 15 रुपए प्रति लीटर सस्ता, आरसीडीएफ ने नहीं घटाए सरस दूध के भाव

जयपुर, 19 मार्च। दूध के रेट घटने से देशी घी में गुरुवार को भी गिरावट जारी रही। करीब दो सप्ताह के दौरान दूध 50 रुपए से घटकर वर्तमान में 35 रुपए प्रति लीटर रह गया है। इतनी मंदी के बावजूद कोपरेटिव डेयरी आरसीडीएफ ने दूध के भाव नहीं घटाए हैं। ब्रोकर दिनेश जाजू ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बाजार में वैसे ही ग्राहकी ठंडी चल रही है। दूध के भाव घटने से निजी डेयरियों का घी और सस्ता हो गया है। दूसरी ओर सरस घी के भाव अभी भी 7320 रुपए प्रति 15 किलो टिन बोले जा रहे हैं। इसके उलट निजी डेयरी का कृष्णा घी 5775 रुपए प्रति 15 किलो रह गया है। कोपरेटिव डेयरियां उपभोक्ता को सरेआम लूट रही हैं। सरकारी अधिकारी मौन हैं। महान घी के भाव 6000 रुपए तथा धौलपुर फ्रैश देशी घी 5600 रुपए प्रति 15 किलो टिन के आसपास बिकने लग गया है। जानकारों का कहना है कि कंपनियों के पास घी का स्टॉक जमा हो गया है। परिणामस्वरूप कंपनियां भाव घटाकर घी की बिकवाली कर रही हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित आर. मूलचंद के रामनिवास मूंदड़ा ने कहा कि इन दिनों डेयरी उत्पाद बाजार में सन्नाटा है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 370 रुपए प्रति लीटर। महान 6000, श्रीसरस 5700, कृष्णा 5775, धौलपुर फ्रैश 5625, गोकुल 5500, बिलौना 5700, डेयरी फ्रैश 5675 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 1120 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण 1400, कबीरा 1520, नेताजी 1490, पवन 1380 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1455, दीपज्योति 1360, पवन 1330, नेताजी 1370 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 2100 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी 2180, कबीरा 2230 रुपए प्रति 15 लीटर।