बिकवाली दबाव से सरसों सीड 25 रुपए और टूटी

3875 रुपए प्रति क्विंटल बिकी कंडीशन सरसों

जयपुर। स्टॉकिस्टों की लिवाली नहीं होने तथा एनसीडैक्स लगातार टूटने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सरसों सीड और मंदी हो गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 25 रुपए नीचे आकर 3875 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमी। ब्रांडेड एगमार्क सरसों तेल भी 10 रुपए प्रति टिन दबा हुआ था। मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनिल चतर कहते हैं कि हालांकि देश की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर फिलहाल ढाई लाख बोरी के आसपास रह गई है, लेकिन खरीदार नहीं होने से भाव निरंतर टूट रहे हैं। एनसीडैक्स पर सरसों मई अनुबंध 3752 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लिए हुए था।

इस बीच ब्रांडेड देशी घी में और गिरावट दर्ज की गई। भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा ब्रांड देशी घी 5020 रुपए प्रति 15 किलो थोक में बेचा गया। वनस्पति घी अशोका के भाव भी दबे हुए थे। सोयाबीन एवं मूंगफली रिफाइंड घटाकर बोले जा रहे थे। ब्रोकर दिनेश जाजू ने बताया कि वर्तमान में देशी घी की डिमांड नगण्य बनी हुई है, लिहाजा भावों में मंदी का रुख देखा जा रहा है। कंपनियों के पास घी का भारी स्टॉक जमा हो गया है। कंपनियां भाव घटाकर घी बेचने को मजबूर हैं, लेकिन बाजार में ग्राहकी का नितांत अभाव बना हुआ है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

सरसों तेल- राघव 1450, कबीरा 1475, नेताजी 1485, ज्योति किरण 1380 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड- दीप ज्योति 1330, सुमन 1315, नेताजी1330 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड- नेताजी 1650, कबीरा 1700 रुपए प्रति 15 लीटर। देशी घी- महान 5250, श्रीसरस 5100, कवासू7500, कवासू गोरत्न 11400, कृष्णा 5020, राम महर 4800, गोकुल 4900, बिलौना 4875, डेयरी फ्रैश 4850, वंडर 4875 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति- अशोका (15 लीटर) 1010 रुपए।