बीएसडीयू परिसर में कारपैंट्री प्रतियोगिता का आयोजन

प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह पाब्ला ने किया शुभारंभ

जयपुर, 18 मई। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) ने विश्वविद्यालय परिसर में कारपैंट्री प्रतियोगिता आयोजित की। फर्नीचर एंड फिटिंग स्किल काउंसिल ने भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी जयपुर के सहयोग से ट्रेक-1 एवं ट्रैक-2 का सफल आयोजन किया। इस मौके पर कारपैंट्री कारोबार में 10 एवं कैबिनेट बनाने में 4 उम्मीदवारों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसडीयू के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर डा. सुरजीतसिंह पाब्ला ने किया। इस अवसर पर पाब्ला ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्धमिता मंत्रालय इसी साल 15 से 17 जुलाई के दौरान ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल्स कंपीटीशन का आयोजन कर रहा है। इसमें अलग-अलग राज्यों के छात्र अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्र कजान (रूस) में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की वर्ल्ड स्किल्स 2019 स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पाब्ला ने कहा कि वर्ल्ड स्किल्स दुनिया की सबसे बड़ी स्किल प्रतियोगिता है, जो हर दो साल में आयोजित की जाती है। यह स्पर्धा दुनिया भर के युवाओं के बीच ओलंपिक खेलों जैसा महत्व रखती है। गौरतलब है कि पिछली बार अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड स्किल्स 2017 में भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।