भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी के 11 नए पाठ्यक्रम

जयपुर, 21 मई। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) की जयपुर में बोर्ड ऑफ स्टडीज की 10वीं बैठक हाल ही आयोजित हुई। इस बैठक में सिम्बोयसिस, हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, एआईसीटीई और मणिपाल यूनिवर्सिटी से आए गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया तथा युवाओं को कौशल युक्त बनाने के लिए अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम प्रथाओं पर विचार-विमर्श किया। बीएसडीयू अध्यक्ष ब्रिगेडियर डा. एस.एस. पाब्ला ने एकेडमिक ईयर 2019-20 के लिए व्यावसायिक स्नातक की डिग्री के लिए 11 नए पाठ्यक्रमों की घोषणा की। इस अवसर पर पाब्ला ने कहा कि नए पाठ्यक्रम इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार किए गए हैं।

हमारा मकसद सर्वाधिक संभावनाओं वाले स्किल एरिया में छात्रों को गहरी जानकारी देना और उन्हें प्रशिक्षित करना है। पाब्ला ने कहा कि मुझे आशा है इससे छात्रों को जमीनी स्तर से नौकरी पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बी. वॉक पाठ्यक्रमों में पिछले साल नामांकित सभी छात्रों को सौ प्रतिशत प्लेसमेंट सहायता प्रदान करके उपलब्धि हासिल की है।