राज्य में यूपी के रेनटच गेहूं की आवक बढ़ी

जयपुर। ब्याह-शादियों के चलते प्रदेश की मंडियों में किसानी माल की आवक में काफी कमी आई है। भरतपुर, नदबई एवं खेरली मंडी में इन दिनों गेहूं की आवक करीब 8 हजार बोरी के आसपास होने की खबर है। श्री शिव महिमा रोलर फ्लोर मिल भरतपुर के एमडी भारत मित्तल ने बताया कि भुसावर मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद चल रही है, जबकि उत्तर प्रदेश की मंडियों से रेनटच (काले धब्बे वाला) गेहूं ज्यादा आ रहा है। उन्होंने कहा कि मंडियों में आवक घटने से गेहूं व गेहूं उत्पादों में मंदी के आसार नहीं हैं। महिमा शक्ति के ब्रांड भाव इस प्रकार रहे:-

महिमा शक्ति- आटा 975, मैदा 980, सूजी 1030, बेसन 2550 रुपए प्रति 50 किलो। सरसों तेल कच्ची घाणी 84 रुपए प्रति लीटर।