लॉकडाउन से आवक नहीं, मुनक्का 125 रुपए किलो तेज

गायत्री ब्रांड छोटी इलायची 2750 से 2800 रुपए बिकी

जयपुर, 12 अप्रैल। लॉकडाउन के कारण लगे कर्फ्यू की वजह से ड्राई फ्रूट मार्केट में इन दिनों कारोबारी गतिविधियां लगभग ठप हो गई हैं। दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट से अधिकांश व्यापारियों ने अपना माल निकालकर या तो राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा शिफ्ट कर दिया है या फिर कोल्ड स्टोरों में रख दिया है। उधर लॉकडाउन के चलते नीलामी क्षेत्रों में ऑक्शन भी नहीं हो पा रहा है। इसी बीच जयपुर मंडी में छोटी इलायची गायत्री ब्रांड (7 एमएम) के भाव यहां 2750 से 2800 रुपए प्रति किलो बोले गए। जबकि 8 एमएम छोटी इलायची 3800 रुपए प्रति किलो बिकी। कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि इलायची के भावों में फिलहाल कोई तेजी-मंदी नहीं है। कोविड-19 के कारण अभी व्यापार ही शुरू नहीं हुआ है।

आयात नहीं होने तथा दवा कंपनियों की मांग निकलने से मुनक्का यानी दाख (आबजोश) के भाव एक सप्ताह के दौरान 125 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। स्थानीय ड्राई फ्रूट मार्केट में मुनक्का 300 से 800 रुपए प्रति किलो बिकने लग गया है। दिव्यांशी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर ललित अग्रवाल ने बताया कि अफगानिस्तान से इन दिनों मुनक्का की आवक नहीं हो रही है, जिससे आबजोश की कीमतों में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। डिमांड जारी रही तो मुनक्का में 50 से 75 रुपए प्रति किलो और मजबूती बन सकती है।