लॉकडाउन से टेलिकॉम कंपनियां प्रभावित, राहत पैकेज की मांग

नई दिल्ली, 3 अप्रैल। (ब्यूरो रिपोर्ट) देश की टेलिकॉम कंपनियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राहत पैकेज देने की डिमांड की है। टेलीकॉम कंपनियों के मुताबिक कोरोना और लॉकडॉउन के चलते टेलीकॉम कंपनियां बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। ऐसे में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए। टेलीकॉम कंपनियों की दलील है कि लॉकडाउन से कंपनियों की हालत काफी खस्ता हुई है। देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन से टेलीकॉम कंपनियों की सप्लाई चेन और कैश फ्लो बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से तुरंत लिक्विडिटी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।

टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से जीएसटी इनपुट क्रेडिट वापस करने की मांग की है। साथ ही इन कंपनियो ने सस्ती दरों पर कर्ज देने का भी अनुरोध किया है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि सरकार स्पेक्ट्रम यूजर चार्ज में कटौती करे। स्पेक्ट्रम यूजर चार्ज घटाकर तीन प्रतिशत करने की भी कंपनियों ने सरकार से मांग की है। कंपनियों का कहना है कि सरकार यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड में कंट्रीब्यूशन पांच फीसदी से घटाकर तीन फीसदी कर दे। कंपनियों ने कहा कि सरकार लाइसेंस और स्पेक्ट्रम यूजर चार्ज पर जीएसटी की दर भी घटाए।