सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक शिक्षा के लिए बीएसडीयू सम्मानित

जयपुर। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) को देश में सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक शिक्षा विश्वविद्यालय के पुरस्कार से नवाजा गया है। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में हाल ही आयोजित एक समारोह में बीएसडीयू को भारत की शिक्षा 2018 के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कुलपति ब्रिगेडियर डा. सुरजीत सिंह पाब्ला ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में चुने जाने पर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

जापानी दूतावास के जापान इन्फॉर्मेशन सेंटर के निदेशक मिजूहो हायाकावा और विदेश मंत्रालय के ईस्ट एशिया डिवीजन के सलाहकार (जापान) प्रोफेसर अशोक कुमार चावला ने बीएसडीयू के प्रेसिडेंट पाब्ला को यह पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में कुछ अन्य संगठनों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेज जयपुर एवं सेंट मार्क्स स्कूल नई दिल्ली शामिल हैं।