राज्य में डेढ़ लाख बोरी नई मूंगफली की आवक

सरसों 40 रुपए और महंगी, 4365 रुपए बिकी कंडीशन

जयपुर, 23 अक्टूबर। प्रदेश की मंडियों में इन दिनों मूंगफली की आवक बढ़कर डेढ़ लाख बोरी प्रतिदिन पहुंच गई है। बीकानेर मंडी में रोजाना 90 हजार बोरी मूंगफली उतरने के समाचार हैं। जयपुर मंडी में आज 13 हजार बोरी नई मूंगफली आई तथा इसके लूज भाव 3800 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। तीन-चार दिन के अंतराल में ही मूंगफली में 500 रुपए प्रति क्विंटल और निकल गए हैं। चौमू, बगरू एवं श्रीमाधोपुर मंडी में भी नई मूंगफली का दबाव बढ़ता जा रहा है। कारोबारी के. जी. झालानी ने बताया कि आवक बढ़ने के साथ मूंगफली में और मंदी के संकेत व्यक्त किए जा रहे हैं। इस बीच स्टॉकिस्टों की लिवाली से सरसों सीड आज 40 रुपए और महंगी हो गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव यहां 4365 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। एगमार्क सरसों तेल भी 5 से 10 रुपए प्रति टिन बढ़ाकर बोला गया। दूसरी ओर मूंगफली तेल में नरमी का रुख देखा गया। देशी घी में हालांकि त्योहारी मांग बनी हुई है, लेकिन कीमतों में कोई उल्लेखनीय उतार चढ़ाव नहीं आया। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 415 रुपए प्रति लीटर। महान 6525, श्रीसरस 6225, कृष्णा6375, धौलपुर फ्रैश 6300, गोकुल5975, बिलौना 6250, डेयरी फ्रैश6200 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 875 रुपए। सरसोंतेल ज्योति किरण 1410, कबीरा1450, नेताजी 1430, पवन 1400रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1375,दीपज्योति 1315, पवन 1305, नेताजी1325 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1800 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1850, कबीरा 1880 रुपए प्रति 15लीटर।