आग लगने से 10 टेलिकॉम साइट्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त

नागौर, 24 जून। राज्य के नागौर में आग लगने से 10 साइट्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा सौ से अधिक कनेक्टेड साइट्स गंभीर रूप से प्रभावित हैं। यह घटना 20 से 22 जून 2018 के बीच की है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना से खींवसर और नागौर तहसिलों के समूचे क्षेत्र में टेलिकॉम नेटवर्क बाधित हुआ। एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन और जियो नेटवर्क में भी रुकावट आई है। टेलिकॉम टावर की दो साइट्स गुडा भगवान दास और रायधनु में आग लगाने के आरोपियों के खिलाफ अभी तक पुलिस ने कोई  कार्रवाई नहीं की है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान एवं अन्य क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से यह पाया गया है कि टैक्नीशियन अपने अनैतिक हितों के कारण टावरों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाते हैं। इस तरह के नुकसान के पीछे मुख्य कारण यह था कि टावर कंपनियों ने डीजल देने से मना कर दिया तो टावर टैक्नीशियन आवेश में आ गए और उन्होंने उक्त घटना को अंजाम दिया।