खाद्य तेलों का 100 करोड़ रुपए का मुहूर्त कारोबार

सोयाबीन तेज होने से रिफाइंड में मजबूती के आसार

जयपुर, 26 अक्टूबर। दिवाली की पूर्व संध्या पर शनिवार को जयपुर में सोयाबीन रिफाइंड तेल का करीब 100 करोड़ रुपए का मुहूर्त व्यापार हुआ। सोयाबीन रिफाइंड तेल में आज जमकर कारोबार हुआ। चंबल सोया रिफाइंड तेल का 1358 रुपए प्रति टिन जीएसटी पेड में करीब एक लाख टिनों के मुहूर्त सौदे हुए। वितरक रोहित तांबी ने बताया कि लोटस पामोलिन के भी 1110 रुपए प्रति टिन जीएसटी पेड पर 25 हजार टिन के सौदे किए गए। इसी प्रकार गोयल प्रोटीन्स ने दीपज्योति सोयाबीन रिफाइंड का करीब ढाई लाख टिनों का मुहूर्त कारोबार किया। कंपनी ने मुहूर्त पर इसकी रेट 1305 रुपए प्रति टिन जीएसटी पेड दी। डायरेक्टर पंकज गोयल ने बताया कि मुहूर्त सौदों की डिलीवरी एक माह में कर दी जाएगी। सोया रिफाइंड के कई अन्य ब्रांडों ने भी मुहूर्त पर हजारों टिनों का व्यापार किया है। जानकारों का कहना है कि सोयाबीन सीड तेज रहने से सोया तेल में मंदी के आसार नहीं हैं। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि दिवाली पर रविवार को सोया रिफाइंड तेल का मुहूर्त व्यापार 20 रुपए प्रति टिन बढ़ाकर किया जाएगा। इस बीच सूरजपोल मंडी स्थित कृष्णा मार्केटिंग के संचालक मोहन झालानी ने कहा कि वर्तमान समय एडवांस सौदे करने का नहीं है, वरन रेडी व्यापार करने में कोई खतरा नहीं है। उन्होंने बताया कि एडवांस सौदों में तेल घी व्यापारियों को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। सोना सिक्का मूंगफली रिफाइंड तेल का मुहूर्त व्यापार दिवाली के दिन यानी रविवार को होगा। उधर ब्रांडेड देशी घी का कारोबार लगभग 120 रुपए प्रति टिन घटाकर हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि सर्दियों में घी का प्रॉडक्शन काफी बढ़ जाता है, लिहाजा इसके भावों में और मंदी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। कंपनी ने कृष्णा घी की रेट 6225 रुपए तथा धौलपुर फ्रैश की रेट 6135 रुपए प्रति टिन दी है। ब्रोकर दिनेश जाजू ने बताया कि जयपुर में घी का मुहूर्त व्यापार करीब 25 हजार टिनों का हुआ है।