जीरे की बिजाई में 130 फीसदी उछाल, मंदी के आसार

जयपुर, 3 दिसंबर। देश के उत्पादन केन्द्रों पर इस बार जीरे की बेहतर बिजाई की खबरें मिल रही हैं। इसे देखते हुए जीरे की कीमतों में मंदी के आसार व्यक्त किए जाने लगे हैं। हालांकि जयपुर मंडी में फिलहाल मीडियम मशीनक्लीन जीरा 140 रुपए तथा बेस्ट मशीनकट जीरा 157 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। व्यापारियों के अनुसार कोरोनाकाल में जीरे के भाव लगभग इसी सीमित दायरे में घूम रहे हैं। गुजरात में जीरे की बिजाई इस साल 3 लाख 2 हजार 600 हैक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है, जबकि इसी अवधि में पिछले साल 1 लाख 31 हजार 600 हैक्टेयर क्षेत्र में जीरा बोया गया था। इस प्रकार से जीरे की बिजाई में करीब 130 फीसदी का उछाल आया है। देश में गुजरात एवं राजस्थान दोनों ही ऐसे राज्य हैं जहां सर्वाधिक जीरे की खेती होती है। भारत के अलावा टर्की एवं सीरिया में भी जीरे का उत्पादन अच्छी मात्रा में होता है। अफगानिस्तान एवं ईरान में भी जीरे की खेती होने लगी है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय जीरे के भाव पिछले एक माह से 3.56 डॉलर प्रति किलो पर लगभग स्थिर  बने हुए हैं। मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 से शुरू के पांच महीनों के दौरान देश से 1.33 लाख टन जीरे का निर्यात हुआ। इससे पूर्व वित्त वर्ष की आलोच्य अवधि में 1.02 लाख टन जीरे का निर्यात हुआ था।