एमएसपी पर होगी 4 करोड़ टन गेहूं की खरीद

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। (ब्यूरो रिपोर्ट) हर साल इस समय तक रबी फसलों, खासकर गेहूं की खरीदारी शुरू हो जाती है। देश के उत्तरी राज्यों राजस्थान, पंजाब, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर गेहूं की सरकारी खरीद होती है। हालांकि कोविड-19 के चलते इस बार परिस्थितियां अलग हैं। कोरोना के संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन होने से रबी फसलों की खरीदारी का पूरा तंत्र संकट में है। पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आज से (15 अप्रैल) से गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हरियाणा में खरीदारी 20 अप्रैल से शुरू होगी। सरकार की इस साल किसानों से करीब चार करोड़ टन गेहूं खरीदने की योजना है। पिछले साल 3.41 करोड़ टन गेहूं की खरीद हुई थी। वर्ष 2020-21 में देश में करीब 10.6 करोड़ टन गेहूं की पैदावार होने का अनुमान है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल गेहूं खरीद में इन चारों राज्यों का योगदान 90 फीसदी से अधिक होता है। पंजाब ने पिछले कुछ दिनों में किसानों को 27 लाख पर्चियां जारी की हैं, जिसके आधार पर मंडियों में गेहूं की खरीद होगी, वहीं गेहूं खरीद केंद्रों की संख्या भी बढ़ाकर 3,691 कर दी गई है और 1,824 चावल मिलों को गेहूं खरीद केंद्र में बदल दिया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं की खरीद के लिए पूरे राज्य में 5,500 खरीद केंद्र बनाए हैं। इसने ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था भी शुरू की है ताकि बाजारों में भीड़ जमा न हो।