उत्तर प्रदेश की मंडियों में 50 हजार कट्‌टे गुड़ की आवक

मकर सक्रांति की डिमांड से भावों में मंदी नहीं

जयपुर, 11 दिसंबर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की श्यामली, बड़ौत, खतौली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मवाना, मेरठ और चांदपुर आदि उत्पादक मंडियों में प्रतिदिन करीब 50 हजार कट्‌टे गुड़ की आवक हो रही है। इधर ठंड बढ़ने तथा मकर सक्रांति की डिमांड निकलने से गुड़ की कीमतों में मंदी के आसार नहीं हैं। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय सूरजपोल मंडी में भी रोजाना पांच-छह ट्रक गुड़ आ रहा है। जयपुर मंडी में ढैया गुड़ थोक में 25 से 29 रुपए प्रति किलो खर्चा अलग में बेचा जा रहा है। इसी प्रकार खुरपा गुड़ 25 रुपए एवं बरेली गुड़ के भाव 27 रुपए प्रति किलो के आसपास थोक में चल रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौसम खराब होने से गुड़ का उत्पादन प्रभावित हो सकता है, लिहाजा इन भावों पर गुड़ में नरमी के आसार नहीं हैं। वैसे भी उत्तर प्रदेश में इस बार गन्ने का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले कमजोर है तथा रिकवरी भी कम है। उधर चीनी का कोटा कम आने के बावजूद मांग घटने से चीनी में गिरावट दर्ज की गई है। सूरजपोल मंडी में हाजिर चीनी 3150 से 3250 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड थोक में घटाकर बेची जा रही है। रिटेल काउंटरों पर गुड़ 40 से 50 रुपए तथा चीनी 35 से 40 रुपए प्रति किलो बिकने के समाचार हैं।