एराटिया का छह सूत्री मांग पत्र

वोट उसी पार्टी को जो व्यापारियों की डिमांड पूरी करे : बनेचंद जैन

जयपुर, 21 नवंबर। ऑल राजस्थान एग्रीकल्चर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एराटिया) ने छह सूत्री मांग पत्र जारी कर कहा है कि जो पार्टी व्यापारिक मांगों को पूरा करेगी वोट उसी के खाते में जाएगा। एराटिया के अध्यक्ष बनेचंद जैन एवं महासचिव दिनेश भाटिया ने भारतीय जनता पार्टी एवं काँग्रेस पार्टी से अपनी छह सूत्री मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की डिमांड रखी है।

एराटिया की मुख्य मांगें

1 सरकारी ऑफिसों में कार्य की समय सीमा निश्चित होनी चाहिए, जो अभी नहीं है। हर फाइल किसी भी अधिकारी के पास तीन दिन से ज्यादा नहीं रहे। फाइल का रिकॉर्ड कंप्यूटर में दर्ज हो। फाइल में किसी भी प्रकार की कमी को पूरा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाए। जिससे आम जनता को काम के बदले रिश्वत नहीं देनी पड़े। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

2 इनसफिसिएंट फंड के कारण चैक डिसऑनर (अनादरित) होने पर उसे आर्थिक अपराध मानकर सीधे कोर्ट में आवेदन करने की व्यवस्था हो तथा 15 दिन में निर्णय कर अपराधी को सजा दी जाए।

3 जीएसटी में यह प्रावधान किया जाए कि दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश की तर्ज पर राज्य के भीतर एक लाख के माल विक्रय पर ई वे बिल में छूट दी जाए।

4 एसटी, एससी एक्ट में सच्चाई के लिए जांच की व्यवस्था हो, ताकि निर्दोष को सजा नहीं हो।

5 सिंधी कैंप बस स्टैंड को अजमेर रोड हीरा पुरा पर तुरंत शिफ्ट किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार के पास जमीन भी है, लेकिन पिछले पांच साल से कोई कार्य नहीं हुआ है।

6 अजमेर मेन हाई वे रोड पर एक भी बड़ा अस्पताल नहीं है। जबकि जयपुर से बगरू तक 30 किलोमीटर के दायरे में 200 से ज्यादा कॉलोनी, 6 इंजीनियरिंग कॉलेज, 5 बड़े स्कूल एवं बगरू औद्योगिक क्षेत्र के अलावा महेन्द्रा सेज स्थित है। इस व्यस्ततम रोड पर तीन बड़े सरकारी होस्पीटल होना जरूरी है।