लॉकडाउन में 70 फीसदी तेल इकाईयों में हो रहा उत्पादन

जयपुर, 28 अप्रैल। मोडिफाइड लॉकडाउन में राज्य की कृषि उपज मंडियों में कृषि जिंसों की आवक शुरू हो गई है। राजस्थान की मंडियों में मंगलवार को करीब ढाई लाख बोरी सरसों उतरने के समाचार हैं। हालांकि राजस्थान को मिलाकर देश भर के उत्पादन केन्द्रों पर वर्तमान में चार लाख बोरी सरसों प्रतिदिन आ रही है। मंडियों में लूज सरसों के भाव 3900 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 25 रुपए सुधरकर 4325 रुपए प्रति क्विंटल बेची जा रही थी। मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनिल चतर ने बताया कि पिछले साल इन्हीं दिनों में देश भर की मंडियों में रोजाना करीब सात लाख बोरी सरसों की आवक हो रही थी। इस बार कोविड-19 के चलते आवक में काफी कमी आई है। सरसों तेल में हालांकि उपभोक्ता मांग अच्छी बनी हुई है। अलबत्ता राज्य की सरसों तेल इकाईयों में लॉकडाउन के कारण सरसों तेल का उत्पादन फिलहाल घटकर 65 से 70 फीसदी ही हो पा रहा है। लेबर प्रॉब्लम ठीक होने के साथ ही उत्पादन में भी सुधार होने की संभावना है।