अफगानिस्तान-तालिबान संकट ने बढ़ाए केसर के दाम

दो दिन में 10 रुपए प्रति ग्राम महंगी हुई बेबी सैफ्रॉन

जयपुर, 24 अगस्त। अफगानिस्तान पर आए तालिबान संकट ने अन्य मेवों के साथ-साथ केसर (सैफ्रॉन) के दाम भी बढ़ा दिए हैं। दो दिन के अंतराल में केसर के भाव 10,000 रुपए प्रति किलो (10 रुपए प्रति ग्राम) उछल गए हैं। हालांकि केसर की आवक भारत के अलावा ईरान से होती है, लेकिन स्टॉकिस्टों की मनोवृति बदलने से केसर में डिमांड निकल गई है। वर्तमान में बेबी केसर के भाव 102 रुपए प्रति ग्राम पहुंच गए हैं। दीनानाथ की गली स्थित वरुण एंटरप्राईजेज के रवि अग्रवाल ने बताया कि केसर में आई तेजी खपत की नहीं अपितु मनोवृति की है। इसी प्रकार किशमिश में भी 15 रुपए प्रति किलो बढ़ गए हैं। थोक में किशमिश 200 से 275 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। दीपा ब्रांड गोला 205 रुपए प्रति किलो पर मजबूती लिए हुए है। अलबत्ता कमजोर मांग से खोपरा पाउडर में मामूली गिरावट का रुख देखा जा रहा है। इस बीच कालीमिर्च में फिलहाल तेजी के आसार ही नजर आ रहे हैं। वियतनाम में नए सीजन में कालीमिर्च उत्पादन में गिरावट आने की खबरें आ रही हैं। आने वाले दिनों में हाजिर में कालीमिर्च में मजबूती का वातावरण बना रहने के आसार हैं। उधर केरल में ओणम का त्योहारी अवकाश शुरू हो गया है। लिहाजा कोच्चि में कालीमिर्च की आवक फिलहाल कमजोर बनी हुई है। तथा कारोबार भी सीमित है। सरसों एवं ग्वार सीड में तेजी आज भी जारी रही। जोधपुर डिलीवरी ग्वार 6000 रुपए तथा ग्वार गम 10500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गया है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन और महंगी होकर मंगलवार को 8250 रुपए प्रति क्विंटल हाजिर में पहुंच गई।