खाने के तेलों में मजबूती के बाद आने लगी गिरावट

स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली की बिकवाली से सोयाबीन वायदा लुढ़का

जयपुर, 8 जून। खाद्य तेलों की कीमतों में मजबूती के बाद मंदी आना शुरू हो गया है। ऊंचे भावों से सरसों सीड में 450 रुपए प्रति क्विंटल निकल गए हैं। जयपुर मंडी में मंगलवार को सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 7325 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिरता लिए हुए थे। देश की उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़कर वर्तमान में 4.50 लाख बोरी हो गई है। इस कारण भी सरसों एवं इसके तेल में नरमी को बल मिला है। उधर कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम ऑयल मंदा होकर 1152 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली की बिकवाली से एनसीडैक्स पर सोयाबीन का वायदा 1510 से लुढ़ककर 1410 रुपए रह गया। गौरतलब है कि सभी खाने के तेलों में आई भारी तेजी के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार एवं उड़ीसा के स्टॉकिस्ट मुनाफावसूली की बिकवाली करने लगे हैं। वहीं भारतीय बंदरगाहों पर उतरे हुए तेल की बिक्री पूरी तरह से ठप हो गई है। प्लांटों में सोयाबीन के भाव 100 रुपए घटकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गए हैं। सोया डीओसी में भी नरमी रही। कोटा लाइन में इसके भाव 60500 रुपए प्रति टन पर 2000 रुपए घटाकर बोले जा रहे थे।