बीएसडीयू एवं इंडियन स्किल यूनिवर्सिटीज की बैठक संपन्न

बी.वोक. पाठ्यक्रमों के लिए समान प्रवेश परीक्षा का सुझाव

जयपुर, 9 जुलाई। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्किल यूनिवर्सिटीज की तीसरी और बोर्ड ऑफ स्टडीज की 11वीं बैठक का यहां आयोजन किया। बैठक में उर्सुला जोशी चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जयंत जोशी, बीएसडीयू के कुलपति ब्रिगेडियर डा. सुरजीत पाब्ला, सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट के प्रो-कुलपति डा. अनुराग, टीमलीज स्किल्स यूनिवर्सिटी के प्रो-कुलपति विक्रांत पांडे एवं अभिषेक पंडित आदि ने हिस्सा लिया। समान प्रवेश परीक्षा की सिफारिश करते हुए ब्रिगेडियर पाब्ला ने कहा कि हमारा सुझाव है कि बी. वोक. पाठ्यक्रमों के व्यवसायीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इनके लिए एक समान प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। इस तरह की समान प्रवेश परीक्षा से हमें देश भर के बेहतर विद्यार्थी मिल सकेंगे और आईआईटी की तरह इसमें देश भर से आवेदन करने वाले छात्रों को भी ये सुविधा होगी कि वे सर्वश्रेष्ठ कौशल विश्वविद्यालयों में से किसी एक को चुन सकेंगे। इस मौके पर बी. वोक. एवं एम. वोक. पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षा ऋण चाहने वाले छात्रों की सहायता के लिए मंत्रालय को तैयार करने के बारे में भी सुझाव दिए गए।