दो सप्ताह में 50 रुपए प्रति किलो महंगी हुई अजवायन

पैदावार 60 फीसदी घटने के आसार, और तेजी के संकेत

जयपुर, 2 नवंबर। बिजाई कम होने से देश में इस बार अजवायन की पैदावार 60 फीसदी कम होने का अनुमान है। यही कारण है कि दो सप्ताह के अंतराल में अजवायन के भाव करीब 50 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। जयपुर मंडी में अजवायन करनूल मशीनक्लीन वर्तमान में 190 रुपए तथा देशी मशीनक्लीन अजवायन 140 रुपए प्रति किलो थोक में बेची जा रही है। मधुबाला अजवायन के निर्माता मनोज सिंघल ने बताया कि राजस्थान, गुजरात एवं आंध्र प्रदेश में इस साल बारिश कम होने से अजवायन की बिजाई काफी कम हुई है। आंध्र प्रदेश की करनूल मंडी में लूज अनक्लीन अजवायन का व्यापार वर्तमान में 175 रुपए प्रति किलो होने के समाचार हैं। सिंघल ने कहा कि राजस्थान एवं गुजरात की नई अजवायन दिसंबर तथा करनूल की नई अजवायन जनवरी में आने की संभावना है। जानकारों के मुताबिक अजवायन का कैरीफारवर्ड स्टॉक भी वर्तमान में नहीं के बराबर है। इसे देखते हुए अजवायन में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं।