होलसेल में 520 रुपए प्रति किलो बिक रही बादाम गिरी

भरपूर स्टॉक के चलते कीमतों में निरंतर गिरावट

जयपुर, 26 फरवरी। भरपूर स्टॉक होने तथा कमजोर डिमांड के चलते बादाम गिरी की कीमतें अभी भी निचले स्तर पर बनी हुई हैं। दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में अमेरिकन बादाम गिरी थोक में 510 से 520 रुपए प्रति किलो पर आसानी से उपलब्ध है। पिछले छह माह से बादाम गिरी के भावों में मंदी का रुख देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में अमेरिकन बादाम गिरी के थोक भाव 680 रुपए प्रति किलो के आसपास थे, जबकि वर्तमान में बादाम गिरी 520 रुपए प्रति किलो में बिक रही है। पिछले वर्ष अगस्त से जनवरी तक भारत में 4787 कंटेनर बादाम का आयात हुआ था, जबकि अगस्त 2020 से जनवरी 2021 तक 7656 कंटेनर बादाम का आयात हो चुका है। यानी इस साल पूर्व वर्ष के मुकाबले 60 फीसदी बादाम का ज्यादा इम्पोर्ट हुआ है। यही कारण है कि दिल्ली में भी बादाम का भरपूर स्टॉक बताया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि दिल्ली में साबुत बादाम से गिरी बनाने वाली करीब 50 फीसदी इकाईयां वर्तमान में बंद पड़ी हुई हैं। परिणामस्वरूप बिकवाली दबाव के कारण बादाम गिरी में मंदी बरकरार है।