बादाम गिरी, काजू टुकड़ी तथा खोपरा पाउडर के भाव बढ़े

स्टॉक तंगी से मुनक्का 50 रुपए प्रति किलो तेज

जयपुर, 19 नवंबर। ब्याह-शादियों की निरंतर मांग निकलने से इन दिनों ड्राई फ्रूट मार्केट में अमेरिकन बादाम गिरी, काजू टुकड़ी, खोपरा पाउडर तथा मुनक्का दाख (आबजोश) के भावों में अच्छी तेजी दर्ज की गई है। वर्तमान में अमेरिकन बादाम गिरी 40 रुपए की तेजी के साथ 530 से 600 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची। पूर्व में कैलिफोरनिया (अमेरिका) से बादाम गिरी की आवक भारी मात्रा में होने से इसकी कीमतें 500 से 550 रुपए प्रति किलो के आसपास आ गईं थीं। उपभोक्ता मांग के चलते काजू टुकड़ी 50 रुपए मजबूत होकर 400 से 450 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है। ड्राई फ्रूट मार्केट दीनानाथ की गली स्थित दिव्यांशी एंटरप्राइजेज के ललित अग्रवाल ने बताया कि स्टॉक तंगी के कारण आबजोश के भाव 50 रुपए उछलकर 400 से 600 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। अलबत्ता नई अंजीर 450 से 1000 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बनी हुई है। दिवाली मुहूर्त सौदों के बाद मंगल खोपरा पाउडर 50 रुपए फिर महंगा हो गया है। इसके भाव यहां 5800 रुपए प्रति 25 किलो बोले जा रहे हैं। इसी प्रकार ओमशक्ति खोपरा पाउडर 5350 रुपए पर मजबूत बिका। गायत्री ब्रांड छोटी इलायची 1550 से 1600 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर बोली जा रही थी। सर्दियों एवं शादियों में मुख्य रूप से काम आने वाली केसर के दाम इन दिनों काफी नीचे आ गए हैं। बाजार में बेबी केसर के भाव वर्तमान में 94 रुपए प्रति ग्राम चल रहे हैं।