बिस्किट के साथ अब पारले जी चक्की आटा भी बाजार में

जयपुर, 8 जून। पारले जी बिस्किट के साथ-साथ अब आपको पारले जी चक्की आटा भी बाजार में मिलने लगेगा। बिस्किट, स्नैक्स और कन्फैक्शनरी निर्माता पारले प्रॉडक्ट्स ने आटा सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। पारले जी चक्की आटा वर्तमान में देश के उत्तर एवं पश्चिम क्षेत्रों में 2 किलो, 5 किलो एवं 10 किलो के तहत प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इस बीच जानकारों ने सलाह दी है कि कोई भी व्यक्ति इन कंपनियों का स्टोर किया हुआ आटा नहीं खाये। क्योंकि इसमें कीड़े पड जाते हैं। एक प्रयोग करके देखें। गेहूं का आटा पिसवाकर उसे दो महीने स्टोर करने का प्रयास करे। आटे में कीड़े पड़ जाना स्वाभाविक है। आप आटा स्टोर नहीं कर पाएंगे। फिर ये बड़े-बड़े ब्रांड कैसे आटा स्टोर कर पा रहे हैं। एक केमिकल है, बैंजोइल पराक्साइड जिसे फ्लोर इम्प्रूवर भी कहा जाता है। इसकी परमीसिबल लिमिट 4 मिलीग्राम है, लेकिन आटा बनाने वाली कंपनियां इसे 400 मिलीग्राम तक मिला देती हैं। कारण आटा खराब होने से लम्बे समय तक बचा रहे।