डॉलर तेज होने से अमेरिकन बादाम गिरी 40 रुपए महंगी

होलसेल में 520 से 580 रुपए प्रति किलो पहुंची कीमतें

जयपुर, 18 अप्रैल। स्थानीय ड्राई फ्रूट मार्केट में जहां एक ओर छोटी इलायची के भाव टूट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बादाम गिरी में तेजी दर्ज की गई है। करीब एक सप्ताह के अंतराल में अमेरिकन बादाम गिरी के भाव 40 रुपए उछलकर 520 से 580 रुपए प्रति किलो थोक में पहुंच गए हैं। रिटेल काउंटर्स पर बादाम गिरी 600 से 800 रुपए प्रति किलो क्वालिटी वाइज बिक रही है। जयपुर किराना एंड ड्राई फ्रूट कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका में बादाम महंगा हो गया है। इसके अलावा डॉलर तेज होने से भी बादाम गिरी में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ने से राज्य सरकार द्वारा शादी समारोह आदि में मेहमानों की कुल संख्या 50 किए जाने से हालांकि मेवों में डिमांड कमजोर हुई है। इस बीच छोटी इलायची 7 एमएम होलसेल में 1500 रुपए प्रति किलो पर सस्ती बेची जा रही है। आमतौर पर गर्मियों में छोटी इलायची की खपत बढ़ जाती है। यही कारण है कि उत्पादन केन्द्रों पर छोटी इलायची की आवक में भी इजाफा हो गया है। गौरतलब है कि दो-तीन वर्ष पूर्व छोटी इलायची के भाव 5000 रुपए प्रति किलो से ऊपर चले गए थे। जानकारों का कहना है कि फिलहाल लॉकडाउन कब तक एवं किस रूप में जारी रहेगा, कहा नहीं जा सकता। यदि वीकेंड के बजाए सातों दिन का लॉकडाउन रहा तो बिकी घटने से ड्राई फ्रूट की कीमतों में गिरावट आ सकती है।