अमेरिकन बादाम गिरी 580 रुपए प्रति किलो

ध्यान दें, 530 रुपए बिक रही है रंग रोगन की हुई बादाम गिरी

जयपुर, 4 सितंबर। दीनानाथ की गली स्थित किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में इन दिनों पॉलिस की हुई बादाम गिरी का व्यापार धड्ल्ले से हो रहा है। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक इस पॉलिस वाली बादाम गिरी के कारोबार को रोकने वाला भी कोई नहीं है। एसोसिएशन के स्तर पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बिना पॉलिस वाली अमेरिकन बादाम गिरी के भाव वर्तमान में 580 से 620 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं, जबकि पॉलिस की हुई अमेरिकन बादाम गिरी की कीमतें 530 से 535 रुपए प्रति किलो बोली जा रही हैं। उधर कैलिफोर्निया में बादाम की नई फसल आ चुकी है। परिणामस्वरूप बादाम गिरी के भाव काफी नीचे आ गए हैं। हालांकि आयातकों की लिवाली बढ़ने से उत्पादन केन्द्रों पर बादाम गिरी के भाव फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं। जानकारों के अनुसार वहां पर बादाम की बुकिंग पूर्व में 1.35 डॉलर प्रति पाउंड नीचे बनने के बाद वर्तमान में 1.65 डॉलर प्रति पाउंड तक पहुंच गई है। वहां पर बादाम गिरी में तेजी का कारण एशियाई देशों के काफी आयातक नई बादाम के सौदे करने लगे हैं। जिससे वहां पर बादाम महंगा होने लगा है। गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले बादाम के भाव 2.45 डॉलर प्रति पाउंड बोले जा रहे थे, उसमें 40 प्रतिशत की मंदी आ चुकी है।