अरंडी व इसके तेल में मंदी के आसार समाप्त

फरवरी में आएगी नई अरंडी, पैदावार भी डेढ़ गुना

जयपुर, 24 अक्टूबर। अरंडी व अरंडी तेल में फरवरी माह से पहले मंदी की संभावना नहीं हैं। चूंकि नई अरंडी फरवरी से पूर्व बाजार में नहीं आएगी। गुजरात व राजस्थान में इस साल अरंडी की पैदावार पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना बताई जा रही है। राजस्थान की सुमेरपुर मंडी में अरंडी सीड वर्तमान में 4400 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। एक माह के दौरान इसमें करीब 1000 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गई है। वीकेआई स्थित श्रीराम ऑयल एंड केमिकल इंडस्ट्रीज के एमडी द्वारका प्रसाद मूंदड़ा ने बताया कि अरंडी तेल भी ऊंचे भावों से तकरीबन 1500 रुपए प्रति क्विंटल यानी 15 रुपए प्रति किलो सस्ता हो गया है। वर्तमान में इसके भाव 10,000 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। देश में अरंडी का उत्पादन मुख्य रूप से गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना आदि राज्यों में होता है। उधर हैदराबाद से इस बार अरंडी तेल की आमद अपेक्षाकृत कम रही है।

इस बीच पिछले दिनों नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडैक्स) पर सट्‌टेबाजी के चलते कारोबार पांच फीसदी से ज्यादा घट गया था। ध्यान रहे हाल ही में अरंडी वायदा में व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। इसका मुख्य कारण अरंडी में एक्सचेंज द्वारा पांच दिन तक लगातार मंदी के सरकिट लगाना रहा। हालांकि व्यापारियों के काफी विरोध के बाद एक्सचेंज ने मामले पर लीपापोती कर दी है। एक्सचेंज के मुताबिक भविष्य में ऐसी घटनाओं से परहेज के लिए जोखिम प्रबंधन ढांचे को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 150, मिर्च 170, धनिया 140 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग650, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।