उपभोक्ता मांग आने से अरहर एवं उड़द दाल में भारी उछाल

आयातक इंपोर्ट की हुई अरहर और उड़द के स्टॉक को 30 दिन से ज्यादा होल्ड नहीं करें

जयपुर, 2 जून। उपभोक्ता मांग निकलने से स्थानीय थोक मंडियों में उड़द दाल के भावों में चार से पांच रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है, जबकि अरहर दाल के भाव निरंतर उछल रहे हैं। जयपुर मंडी में अरहर दाल की कीमतें काफी उछल गई हैं। थोक में अरहर दाल के भाव 120 से 135 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इसी प्रकार उड़द मोगर 95 से 105 रुपए तथा उड़द छिलका दाल 90 से 100 रुपए प्रति किलो थोक में बेची जा रही है। रिटेल में उड़द मोगर के भाव 115 से 120 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। ज्ञात हो पिछले माह सरकार ने अरहर और उड़द दालों की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए आदेश जारी किए थे। अपने आदेश में केन्द्र सरकार ने कहा है कि आयातक इंपोर्ट की हुई अरहर और उड़द के स्टॉक को 30 दिन से ज्यादा होल्ड नहीं करें। पिछले कुछ दिनों से अरहर दाल की कीमतें काफी तेजी हो गई हैं। केन्द्र ने राज्य सरकारों को भी कार्रवाई करने की हिदायत दी है। उल्लेखनीय है कि सरकार दालों की जमाखोरी रोकने के लिए सख्त रवैया अपनाने जा रही है। विशेष रूप से अरहर एवं उड़द दालों की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पिछले माह आदेश जारी किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार को ऐसी खबरें आ रही थी कि कुछ आयातक म्यांमार में ही अपने स्टॉक्स को होल्ड कर रहे हैं। ऐसी भी जानकारी मिली थी कि जो भारतीय आयातक हैं, वे आगे के वायदे के लिए भाव बढ़ाकर सौदे कर रहे हैं। लिहाजा केन्द्र सरकार ने आयातकों को स्पष्ट रूप से कहा है कि वे 30 दिनों से ज्यादा अरहर एवं उड़द के स्टॉक अपने पास होल्ड नहीं करें। केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी कहा है कि वे स्टॉक नियमों का पालन नहीं होने पर कार्रवाई करें।