मंडियों में धनिये की आवक घटी, 400 रुपए क्विंटल तेज

जयपुर, 20 जुलाई राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों धनिये की आवक कम मात्रा में हो रही है, जबकि पिसाई वालों की डिमांड लगातार बनी हुई है। इसे देखते हुए बीते एक सप्ताह के दौरान धनिया करीब 400 रुपए प्रति क्विंटल (4 रुपए प्रति किलो) महंगा हो गया है। धनिया बादामी कोटा बिल्टी के भाव बढ़कर वर्तमान में 6600 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। इसी प्रकार जयपुर की राजधानी मंडी में धनिया स्कूटर 7500 रुपए तथा धनिया ईगल 6900 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी अलग में व्यापार हो रहा है। श्रीनाथ ब्रोकर के प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते किसान मंडियों में माल कम ला रहा है, जिससे धनिये की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि कोटा एवं रामगंजमंडी में धनिये का पुराना स्टॉक घटने तथा स्टॉकिस्टों की लिवाली से इसमें और मजबूती के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में धनिये की बिजाई अक्टूबर व नवंबर माह में शुरू होती है। रिटेल में साबुत धनिया 100 से 150 रुपए प्रति किलो क्वालिटी वाइज बिक रहा है। पिसा हुआ ब्रांडेड धनिया भी 140 से 200 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। राजस्थान में नया धनिया फरवरी से मार्च तक आना प्रारंभ हो जाता है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- चक्की आटा नमस्कार 1250 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड। बेसन अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो। अजवायन मधुबाला 170, मधुबाला पोस्तदाना 1125, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 53 रुपए प्रति किलो।