नई कालीमिर्च की आवक शुरू, भाव 360 रुपए किलो

कर्नाटक में 310 से 330 रुपए बिकी मरकरा क्वालिटी 

जयपुर, 6 जनवरी। केरल में नई कालीमिर्च की आवक प्रारंभ हो गई है। हालांकि कीमतों में कोई विशेष उतार चढ़ाव नहीं हुआ है। जयपुर मंडी में कालीमिर्च के थोक भाव 360 से 400 रुपए प्रति किलो जीएसटी पेड पर लगभग स्थिर बने हुए हैं। केरल की उत्पादक मंडियों में लूज कालीमिर्च वर्तमान में 330 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मगर आवक बढ़ने के साथ इसमें 30 रुपए प्रति किलो की गिरावट संभावित है। कारोबारी श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि करीब तीन वर्ष से कालीमिर्च के यही भाव चल रहे हैं। उधर कर्नाटक की मंडियों में मरकरा कालीमिर्च 310 से 330 रुपए प्रति किलो बिकने की खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से भारतीय कालीमिर्च की कीमतें 2.86 डालर प्रति किलो पर बनी हुई हैं। एक साल पहले इन्हीं दिनों में इसके भाव 3.31 डालर प्रति किलो बोले गए थे। जानकारों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा बनाने वालों की मांग कालीमिर्च में अभी भी बनी हुई है। मगर पर्याप्त स्टॉक होने से कालीमिर्च में अपेक्षित तेजी नहीं आ सकी है। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 के आरंभिक छह माह की अवधि के दौरान देश से 252 करोड़ रुपए मूल्य की 7650 टन कालीमिर्च का निर्यात किया गया है।