आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड का पब्लिक इश्यू खुला

50 हजार लाख के डिबेंचर 1000 रुपए के सम मूल्य पर

जयपुर, 14 सितंबर। छोटे से लेकर बड़े तबके तक को हाऊसिंग लोन मुहैया कराने वाली आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने शुक्रवार (14 सितंबर 2018) को यहां 1 करोड़ 40 लाख सिक्योर्ड रीडेमेबल नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स का पल्बिक इश्यू जारी किया। पब्लिक को 50 हजार लाख रुपए के डिबेंचर्स एक हजार रुपए के सम मूल्य पर उपलब्ध होंगे। एमडी एवं सीईओ देव शंकर त्रिपाठी ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी छोटे गांवों एवं कस्बों में भी अपनी पहुंच बना चुकी है तथा हाऊसिंग लोन दे रही है। कंपनी का मेजर फोकस तीन से छह लाख रुपए सालाना कमाने वाले ग्राहकों पर है। इश्यू 28 सितंबर को बंद होगा। गौरतलब है कि आधार हाऊसिंग एक डिपोजिट टेकिंग हाऊसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो कि एनएचबी रजिस्टर्ड है। कंपनी का फोकस भारत में टायर 2 से लेकर टायर 4 शहरों तथा कस्बों में ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी सेगमेंट को किफायती हाऊसिंग फाइनेंस उत्पादों को मुहैया कराना है। निदेशक मुकेश गर्ग ने कहा कि इश्यू की अवधि 3 से 10 वर्ष तक है। कस्टमर्स को 3 वर्ष की अवधि के लिए ब्याज का भुगतान 9.60 प्रतिशत की दर से सालाना आधार पर होगा। 5 वर्ष की अवधि में ब्याज भुगतान की फ्रीक्वेंसी मासिक है। इसमें कस्टमर को 9.65 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलेगा। इसी प्रकार 10 वर्ष की कैटेगिरी वाले कस्टमर्स को ब्याज भुगतान की फ्रीक्वेंसी मासिक होगी तथा 9.75 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा। एमडी देव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मार्च 2018 तक कंपनी की देश भर में 272 ब्रांच खुल चुकी थीं। अभी तक 19 राज्यों में कंपनी की पहुंच हो चुकी है। कंपनी की डबल ए प्लस रेटिंग है। आवेदन का न्यूनतम आकार 10 हजार रुपए, 3 से 10 साल की रेंज में सभी आप्शंस में संयुक्त रूप से प्रस्तावित है। डिबेंचर्स का आबंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।