आवास फाइनेंशियर्स का आईपीओ 25 सितंबर को

प्राइस बैंड 818 से 821 रुपए प्रति इक्विटी शेयर

जयपुर, 20 सितंबर। होम लोन के क्षेत्र में अग्रणी आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड 25सितंबर को पूंजी बाजार में प्रवेश करेगी। यह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 27सितंबर को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 818 रुपए से 821 रुपएप्रति इक्विटी शेयर 10 रुपए सम मूल्य पर तय किया गया है। न्यूनतम 18 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 18 इक्विटी शेयरों के गुणक में बिड लगाई जा सकती हैं। आवास फाइनेंशियर्स के सीईओ एवं फाउंडर सुशील कुमार अग्रवाल ने यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। कंपनी नेपूंजी जुटाने के लिए 400 करोड़ रुपए के ताजा निर्गम और 16,249,359 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल की पेशकशकी है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध कराए जाएंगे। जयपुर बेस्ड् इस कंपनी के निर्गम के लिए ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर्स आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एडलवाइजफाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और स्पार्क कैपिटल एडवाइजर्स (इंडिया)प्राइवेट लिमिटेड हैं। बुक रनिंग लीड मैनेजर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड है। कंपनी के सीएफओ घनश्याम रावत ने कहा कि शुद्ध क्यूआइबी हिस्से का पांचप्रतिशत आनुपातिक आधार पर सिर्फ म्यूचुअल फंडों के आवंटन के लिए उपलब्ध होगा। शेष शुद्ध क्यूआइबी हिस्सा आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए सभी क्यूआइबी बिडर्स (एंकर निवेशकों को छोड़कर), जिसमें म्यूचुअल फंड शामिल हैं, के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही सेबी आइसीडीआर रेगुलेशंस के नियमों के अनुसार निर्गम का कम से कम 15प्रतिशत हिस्सा आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए गैर संस्थागत निवेशकों के लिए, जबकि कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए उपलब्ध होगा। होम लोन्स में कंपनी का फोकस रिटेल कस्टमर्स के लिए अधिक है। कंपनी के 35 फीसदी कस्टमर सेलरी पेड हैं, जबकि 65 फीसदी ग्राहक बिजनेसमैन हैं। कंपनी के लोन अकाउंट 7 हजार से बढ़कर 57 हजार हो गए हैं। वर्तमान में आठ राज्यों में कंपनी की 166 ब्रांच हैं, जो कि पांच साल में बढ़कर 300 पहुंच जाएंगी। बजाज के बाद आवास फाइनेंशियर्स दूसरी बड़ी कंपनी है, जिसने टैक्नोलॉजी पर सबसे ज्यादा खर्च किया है।