बादाम 50, अखरोट 100 रुपए प्रति किलो महंगा

इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से कीमतों में भारी उछाल

जयपुर, 25 मई। इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ते ही बादाम और अखरोट की कीमतों में शुक्रवार को 50 से 100 रुपए प्रति किलो तक की तेजी आ गई। ज्ञात हो केन्द्र सरकार ने बादाम व अखरोट पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है। केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के जरिये सरकार ने अखरोट पर आयात शुल्क 30 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा बादाम पर आयात शुल्क 65 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 100 रुपए प्रति किलो कर दिया है।

जयपुर किराना एवं ड्राई फ्रूट कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल तथा महामंत्री रामअवतार बजाज ने बताया कि अभी तक 650 रुपए प्रति किलो बिकने वाली अमेरिकन बादाम गिरी के भाव बढ़कर वर्तमान में 700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। इसी प्रकार 700 रुपए बिकने वाली अखरोट गिरी अब 800 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। अग्रवाल ने कहा कि बाजार में पहले से ही सन्नाटा पसरा हुआ था। इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से बादाम व अखरोट की ग्राहकी और प्रभावित होगी। बजाज ने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश में बादाम व अखरोट उत्पादकों को लाभ होगा, जबकि अमेरिका से आने वाले बादाम व अखरोट की अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान भारत में कुल 1341.85 टन अखरोट का आयात हुआ, जिसमें से 1099 टन अखरोट का आयात अमेरिका से हुआ। इसी प्रकार वर्ष 2015-16 में 5543.82 टन अखरोट का कुल आयात हुआ, इसमें से 5227 टन अखरोट अकेले अमेरिका से आया।