बासमती गोल्डन सेला व 1121 के भावों में गिरावट

बढ़िया चावल की शॉरटेज होने मंदी के आसार नहीं

जयपुर, 20 अगस्त। निर्यातकों की पूछपरख आने से बैस्ट क्वालिटी बासमती चावल में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। अगस्त सितंबर शिपमेंट के लिए एक्सपोर्टर्स के पास माल नहीं है, लिहाजा डिमांड आते ही बासमती का बाजार बढ़ सकता है। हालांकि पिछले सप्ताह बासमती गोल्डन सेला 10 रुपए मंदा होकर जयपुर मंडी में 75 से 84 रुपए प्रति किलो थोक में बिक गया। इसी प्रकार बासमती 1121 के भाव पांच रुपए नीचे आकर 80 से 90 रुपए प्रति किलो होलसेल में बोले गए। स्थानीय सूरजपोल मंडी में रिझुमल पोहुमल के वासुदेव रामचंदानी ने बताया कि नया माल 1509 गोल्डन सेला साठी धान मिलों में 70 रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है। हालांकि अभी जयपुर मंडी में साठी धान की आवक नहीं हो रही है। क्योंकि नए माल की पकाई नहीं बैठ पा रही है। रामचंदानी ने कहा कि वर्तमान में बढ़िया चावल की शॉरटेज बनी हुई है, लिहाजा दिवाली तक पुराने चावल में मंदी बिल्कुल नहीं है।

इधर निर्यातकों को डेढ़ माह के लिए 1121 सेला तथा स्टीम एवं 1509 चावल की जरूरत रहेगी। गौरतलब है कि कतर के देशों में इसी साल जून व जुलाई में चावल का निर्यात कम हो पाया है, जिससे वहां पर पाइपलाइन खाली है। यही कारण है कि अगस्त शिपमेंट में बासमती की पूछपरख निकलने लगी है। उधर कैथल, तरावड़ी एवं कुरूक्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की दादरी, शिकोहाबाद लाइन में स्टॉकिस्ट धान की बिकवाली नहीं कर रहे हैं। परिणामस्वरूप चावल मिलें भाव बढ़ाकर धान लेने लगी हैं। हालांकि रिटेल मार्केट में बासमती चावल के भावों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं आया है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 150, मिर्च 160, धनिया 140 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग675, पोहा लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।