बीते वर्ष की अंतिम तिमाही में एसबीआई को 7718 करोड़ रुपए का घाटा

बैंक पर 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों का बोझ

जयपुर, 23 मई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को पिछले वित्त् वर्ष की 31 मार्च को समाप्त अंतिम तिमाही में 7718 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इसके विपरती वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में बैंक को 2814 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। एसबीआई द्वारा हाल ही जारी वित्तीय परिणामों के मुताबिक चौथी तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 57 हजार 720 करोड़ रुपए से बढ़कर 68 हजार 436 करोड़ रुपए हो गई। इस दौरान बैंक का कुल खर्च 41 हजार 693 करोड़ रुपए से बढ़कर 52 हजार 552 करोड़ रुपए हो गया। गौरतलब है कि बैंक को बीते वित्त वर्ष की अवधि में 6547 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान उसका घाटा 10 हजार 484 करोड़ रुपए रहा था। आलोच्य वित्त वर्ष में बैंक की कुल आमदनी 2 लाख 10 हजार 979 करोड़ रुपए से बढ़कर 2 लाख 59 हजार 663 करोड़ रुपए रही। ध्यान रहे बैंक 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों के बोझ से दबा हुआ है।