साइक्लोन आने से बंगाल तिल्ली की फसल दो सप्ताह देरी से

जयपुर, 20 मई पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान आने से लाल तिल्ली (बंगाल तिल्ली) की फसल दो सप्ताह देरी से आने की संभावना है। यही कारण है कि जयपुर डिलीवरी लाल तिल्ली के भाव 300 रुपए उछलकर 5700 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि जीनिंग कारखाने बंद होने से बिनौला खल के भाव 100 रुपए बढ़ गए हैं। जयपुर मंडी में बिनौला खल 2600 से 2750 रुपए प्रति क्विंटल बिकने लगी है। हालांकि ऊंचे भावों पर खल की डिमांड कमजोर है। लाल तिल पपड़ी एवं डली में भी तेजी का रुख रहा। इनके भाव क्रमश: 2700 रुपए तथा 4250 रुपए प्रति क्विंटल बताए गए। सरसों खल प्लांट डिलीवरी 1875 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर रही। इस बीच मुहाना अनाज मंडी में कामकाज तो शुरू हो गया है, लेकिन किसानी माल की आवक नगण्य ही है। खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल मुहाना मंडी के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि किसान कल्याण फीस को लेकर व्यापारी कामकाज नहीं कर रहे हैं। उधर किसान भी मंडियों में माल नहीं ला रहा है, क्योंकि उसे भाव कम मिल रहे हैं। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 1850 रुपए प्रति क्विंटल में कामकाज हो रहा है। ग्रेडिंग का गेहूं 2100 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल बेचा जा रहा है। भाव इस प्रकार रहे:- ग्वाला डायमंड 2000, महाराजा सुपर 2100, महाराजा मोहनभोग 2050, महाराजा राजभोग 1950, आशीर्वाद गोल्ड 1900, एस्सार मिल्क स्पेशल 2050 रुपए प्रति क्विंटल।