बेसन व चना दाल में होली की डिमांड शुरू

एक से डेढ़ रुपए प्रति किलो तक बढ़ सकते हैं भाव

जयपुर 10 मार्च। देश भर की उत्पादक मंडियों में इन दिनों करीब एक लाख बोरी चना प्रतिदिन आने लगा है। हालांकि चने की कीमतों में कोई उल्लेखनीय गिरावट फिलहाल नहीं आ पाई है। मध्य प्रदेश की मंडियों में करीब 60 हजार बोरी नया चना रोजाना उतरने के समाचार हैं। इसमें 12 से 15 फीसदी तक नमी है। एमपी की नीमच, मंदसौर, जावरा, गुना, बीना एवं इंदौर आदि मंडियों में लूज चने के भाव 3700 से 3800 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। राजस्थान में भी नया चना प्रारंभ हो गया है। कोटा, बारां, बूंदी, प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा आदि मंडियों में लगभग 20 हजार बोरी चने की दैनिक आवक हो रही है। उधर महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में नया चना अच्छी मात्रा में आ रहा है। हालांकि वहां पर इस साल चने की पैदावार 30 फीसदी तक कम हुई है। सिंघल दाल मिल के डायरेक्टर कमल अग्रवाल बताते हैं कि नेफैड के पास वर्तमान में तकरीबन पौने दो करोड़ बोरी चने का स्टॉक है। देश में चने की पैदावार भी 75 से 80 लाख टन होने का अनुमान है, जो कि पूर्व वर्ष के मुकाबले लगभग समान ही है। इस बीच सरकार ने एलान किया है कि राजस्थान व मध्य प्रदेश की मंडियों से एमएसपी पर चने की खरीद 26 मार्च से प्रारंभ कर दी जाएगी। वर्तमान में चने का एमएसपी 4620 रुपए प्रति क्विंटल है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चने के भाव फिलहाल 4150 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। मीडियम चना दाल भी 4900 रुपए प्रति क्विंटल पर 100 रुपए मजबूत बोली जा रही है। अग्रवाल ने कहा कि होली एवं शीतलाष्टमी की डिमांड के चलते चना, चना दाल एवं बेसन में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी बन सकती है। देश में चने की पैदावार एवं कैरी फारवर्ड स्टॉक को देखते हुए चने में इस साल लंबी तेजी-मंदी के आसार नहीं हैं। जानकारों के मुताबिक एमएसपी पर चने की खरीद के समय मिल डिलीवरी चना 200 से 250 रुपए प्रति क्विंटल तक महंगा हो सकता है। यानी इसके अधिकतम भाव 4350 रुपए प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं।