बीएसडीयू को बेस्ट स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी एक्सीलेंस अवॉर्ड

जयपुर, 20 जुलाई। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) जयपुर ने नई दिल्ली के ली मेरेडियन होटल में हाल ही आयोजित छटे स्किल डवलपमेंट समिट में बेस्ट स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त किया। इंडियन एज्यूकेशन नेटवर्क के मेंटर प्रोफेशर डा. बी.एस. सत्यनारायण ने बीएसडीयू के रजिस्ट्रार प्रो. जीएमजे भट्‌ट और डायरेक्टर एडमिशंस डा. रवि गोयल को यह अवॉर्ड प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुछ अन्य संस्थानों में कोनेरू लक्ष्मैया एज्यूकेशन फाउंडेशन यूनिवर्सिटी, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया, टाटा स्ट्राइव- टाटा कम्युनिटी इनिशिएटिव ट्रस्ट आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि इंडियन एज्यूकेशन नेटवर्क एक प्रमुख शैक्षिक समुदाय है, जो शिक्षा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के लिए विश्लेषणात्मक गहन अंतर दृष्टि प्रदान करता है।