बिकवाली दबाव से बिनौला खल में लगातार गिरावट

 

जयपुर, 25 फरवरी। कैटलफीड मार्केट में इन दिनों बिकवाली दबाव के चलते पशु आहार जिंसों में निरंतर गिरावट का रुख बना हुआ है। बिनौला खल एक सप्ताह में 100 रुपए और सस्ती हो गई है। जयपुर मंडी में इसके भाव 2125 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे हैं। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि मक्का, डीओसी आदि में नरमी के कारण भी बिनौला खल के भाव सुधर नहीं पा रहे हैं। उधर एनसीडैक्स पर बिनौला खल की लगातार बिकवाली बनी हुई है। इस बीच महाराष्ट्र की सिलोड तथा मध्य प्रदेश की सैंधवा तथा  खरगौन आदि मंडियों में आवक जारी रहने से बिनौला खल में और मंदी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। मांग घटने से जयपुर डिलीवरी बंगाल तिल्ली 6300 रुपए प्रति क्विंटल पर मंदी बोली गई। भाव इस प्रकार रहे:- ग्वाला डायमंड2150, महाराजा सुपर 2250, महाराजामोहनभोग 2200, महाराजा राजभोग2100, आशीर्वाद गोल्ड 2050, एस्सारमिल्क स्पेशल 2200 रुपए प्रति क्विंटल।